कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा

जनपद के पशुपालक मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का उठायें लाभ

 

 

चयनित गौ-पालक को रू0 10 हजार अथवा 15 हजार की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेंगा

 

 

उ0प्र0 शासन द्वारा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना संचालित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत गिर, साहीवाल, थारपारकर, हरियाणा एवं गंगातीरी नस्ल की गायों का प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन उच्च स्तर का होने पर (निर्धारित मानक के अनुसार) चयनित गौ-पालकों को रू0 10 हजार अथवा रु० 15 हजार की प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेंगा।

यह जानकारी उप दुग्धशाला विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि यह योजना एक गाय के जीवन काल में केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ पशुपालक को पुरस्कार गायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ब्यात के लिए लागू है। प्रगतिशील गौपालक को अधिकतम 2 गाय प्रति पशुपालक के लिए केवल एक बार प्रोत्साहन का लाभ अनुमन्य होगा।

उप दुग्धशाला विकास अधिकारी ने जनपद के पशुपालकों को सूचित किया है कि इस योजना के अन्तर्गत अपना आवेदन गाय की ब्यात की तिथि से 45 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना करें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप व सम्बन्धित शासनादेश विभागीय पोर्टल https://updairydevelopment.gov.in/ एवं http://www.animaihusb.upsdc.gov.in/en पर तथा सम्बन्धित जनपद के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, दुग्धशाला विकास अधिकारी,उप दुग्धशाला विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालयों में उपलब्ध एवं अधिक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *