मुज़फ्फरनगर।शाहपुर में चल रहे मंसूरपुर शुगर मिल के तौल कर्मचारियों का धरना उनकी मांगों पर सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया पिछले 3 दिनों से मंसूरपुर शुगर मिल के लगभग 75 तौल लिपिक शाहपुर में थाने के सामने धरना दे रहे थे रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के हस्तक्षेप के बाद जिला गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता में शुगर मिल के अधिकारियों के बीच तौल कर्मचारियों की बैठक के बाद उनकी मांगों पर सहमति बनी जिसमें तौल कर्मचारियों को यात्रा भत्ता, वेतन बढ़ोतरी व 10 साल से अधिक समय से कार्य करने वालों को नियमित किए जाने का आश्वासन दिया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान व जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंचकर धरना समाप्त कराया।