ऋषिकेश। आज ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के समीप मुंबई के यात्रियों की एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौता हो गई, एक यात्री ने अस्‍पताल जाते समय रास्‍ते में दम तोड़ा। वहीं, दो घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है।

मृतकों के नाम और पते

  1.  शिवाजी बुधकर (53 वर्ष) पुत्र श्री शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई, महाराष्ट्र।
  2.  पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी ( 37 वर्ष) पुत्र श्री दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र।
  3.  जितेश प्रकाश लोखंडे ( 43 वर्ष ) पुत्र श्री प्रकाश लोखंडे निवासी LBSH मार्ग मनोर टाकवाहल ठाणे महाराष्ट्र।
  4. धर्मराज पुत्र श्री नारायण निवासी पचुबंदर वसई पालघर महाराष्ट्र।

घायलों के नाम पते

  1. कविंद्र सिंह (37 वर्ष) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील उखीमठ, रुद्रप्रयाग । इन्‍हें सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।
  2.  रविन्द्र चव्हाण (56 वर्ष) पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, (M Corp) ग्रेटर मुम्बई । इन्‍हें एम्‍स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

सभी यात्री जा रहे थे बदरीनाथ धाम

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकी रेती रितेश शाह ने बताया कि कार में सवार सभी लोग बदरीनाथ धाम के लिए जा रहे थे। ब्रह्मपुरी श्री राम तपस्थली आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में दो यात्री हुए घायल

उन्होंने बताया कि घायलों को रेस्क्यू कर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेज दिया गया है। जबकि हादसे में कार सवार चार यात्रियों की मौत हो गई है।

पांच दोस्‍त यात्रा के लिए आए थे उत्‍तराखंड

कार दुर्घटना में घायल यात्री रविंद्र चव्हाण (56 वर्ष) पुत्र महादेव चव्हाण निवासी सद्गुरु नगर, एम पोर्ट, ग्रेटर मुंबई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। बातचीत में उन्‍होंने बताया कि वे सभी पांच दोस्त यात्रा के लिए यहां आए थे। सभी महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। रविंद्र चव्हाण की हालत भी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *