सौरभ दुबे/इटावा

आज लखनऊ विधानसभा में लगेगी अदालत , विधानसभा अदालत के कटघरे में होंगे पुलिसकर्मी, विशेषाधिकार हनन सदन की अवमानना के मामले मैं 6 पुलिसकर्मी कटघरे में होंगे खड़े

विधायक की पिटाई करने वाले सीओ समेत छह पुलिसकर्मी विशेषाधिकार हनन के दोषी

आज विधानसभा में सुनवाई के बाद सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया जाएगा दंड

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने 2004 में हुई घटना के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए विशेषाधिकार हनन से संबंधित रखा था प्रस्ताव

भाजपा विधायक सलिल विश्नोई को पीटने वाले कानपुर के तत्कालीन सीओ अब्दुल समेत छह पुलिसकर्मियों को विशेषाधिकार हनन का दोषी करार दिया गया

सदन के निर्णय को हाईकोर्ट में भी नहीं दी जा सकेगी चुनौती।

2004 में धरने पर बैठे थे सतीश महाना सपा सरकार में बिजली कटौती के मामले को लेकर विधायक सतीश महाना कानपुर में धरने पर बैठे थे उस समय पार्टी के तमाम विधायक व नेताओं के समर्थन में धरने पर जा रहे थे पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज कर दिया गया उस समय विधायक रहे सलिल विश्नोई की लाठीचार्ज के दौरान टांग टूट गई थी रहना पड़ा था महीनों तक बेड पर।

तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अब्दुल समद, तत्कालीन थानाध्यक्ष ऋषिकांत शुक्ला, तत्कालीन उप निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, तत्कालीन कांस्टेबल छोटेलाल यादव, विनोद मिश्र और मेहरबान सिंह को कारावास की सजा पर सुनवाई होगी। सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन से सम्बन्ध रखने वाले प्रस्ताव बीते गुरुवार को सदन में पारित कर दिया गया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने DGP से सभी दोषी पुलिसकर्मियों को आज यानी शुक्रवार को विधानसभा में पेश करने के निर्देश दिए थे। आज सदन में करीब 19 साल बाद इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *