राजसत्ता पोस्ट संवाददाता
6 लोगों की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी,
नई दिल्ली राजधानी क्षेत्र के नॉर्थ ईस्ट इलाके में बीती रात दम घुटने से 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है , शास्त्री पार्क क्षेत्र के घर में गुरुवार रात 8 लोगों में से 6 लोगों की घर मे फैले धुंए से दम घुटने से मौत हो गई है जबकि दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है ,मिली जानकारी के अनुसार घर मे मच्छर भगाने वाली कॉइल से गद्दों में आग लग गई थी और घर में धुआं फैल गया. इसके चलते चार लोगों की दम घुटने से मौत हुई, वहीं दो लोगों ने इस आग में जलने के कारण दम तोड़ दिया. यह घटना गुरुवार रात की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने सभी 6 शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।।
" "" "" "" "" "