राजसत्ता पोस्ट
युवा चेहरे आशीष त्यागी की दावेदारी से दूसरों की बढ़ी बेचैन
युवा नेता आशीष त्यागी के कार्य को लोगों ने किया पसंद, बन गए हैं स्थानीय लोगों की पहली पसंद
मोदीनगर :
भाजपा की नीति युवाओं को आगे बढ़ाने की है। इसलिए मंत्रिमंडल में युवाओं को जगह दी जा रही है। ऐसे में शहर में नगरपालिका चुनाव में भी भाजपा किसी युवा को उतारने की तैयारी में है। ऐसे में देवेंद्रपुरी कालोनी निवासी आशीष त्यागी प्रबल दावेदार साबित हो रहे हैं। अब तक चेयरमैन पद के लिए जितने भी दावेदार सामने आए हैं। उनमे आशीष त्यागी की संगठन के शीर्ष नेताओं तक अच्छी पहचान है। साफ छवि वाले आशीष त्यागी युवा होने के साथ वर्तमान में सभासद व जिला मंत्री भी हैं। ऐसे में उम्मीद है कि भाजपा आशीष त्यागी को चुनाव चिन्ह देकर चेयरमैन का दावेदार घोषित कर सकती है। संगठन में भी यह चर्चा जोरो पर है। ऐसे में दूसरे दावेदारों की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि देवेंद्रपुरी कालोनी निवासी आशीष त्यागी वर्तमान में वार्ड संख्या 23 से सभासद हैं। उनके कार्यकाल में कालोनी की सड़के, लाइटें, जलापूर्ति की सुविधा हमेशा दुरस्त रही है। अब आशीष त्यागी की कालोनी के साथ पूरे मोदीनगर शहर के विकास करने की मंशा है जिसके लिये उन्होंने जनहित मे चेयरमैन पद के लिये अपनी प्रबल दावेदारी पेश की है।
—
" "" "" "" "" "