मुजफ्फरनगर
वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय जितेंद्र दीक्षित की पांचवी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम वरिष्ठ समाजवादी नेता राकेश शर्मा के निवास स्थान अंकित विहार पर आयोजित किया गया ।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में शहर के तमाम राजनीतिक दलों के व्यक्ति व सामाजिक संगठनों से जुड़े व्यक्ति मौजूद रहे , सभी ने स्वर्गीय दीक्षित जी से जुड़े संस्मरण सुनाए और जीवन में उनके जीवन चरित्र को आत्मसात करने का प्रण लिया।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर , पूर्व सांसद राजपाल सैनी , भाजपा नेता राजीव गर्ग, विजेंद्र शर्मा , भाजपा नेता हरेंद्र शर्मा , सपा नेता इसरार अल्वी ,विनोद शर्मा, आवाज ए हक सदर शादाब खान,अमलेश शर्मा , विजित त्यागी केंदुकी,सात्विक ,नंदू शर्मा , तरुण शर्मा , शेंकी,हेमंत , बंटी, आदि सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
" "" "" "" "" "