सहारनपुर।देवबंद
किसी ने सच कहा है मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और वह भी किसी पशु या जानवर के साथ हो तो उसका शास्त्रों में भी अलग ही महत्व माना गया है। आज देर शाम देवबंद में रामबरत के दौरान एक अलग ही मानवीय पहलू से जुड़ा नजारा देखने को मिला। जब राम बारात के दौरान एक छोटा सा डोगी लोगों के बीच घूम रहा था तो इस दौरान देवबंद एसडीएम अंकुर वर्मा की नजर उसे पर पड़ी और वह उसके पास पहुंचे। एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा ने हाथों-हाथ छोटे से डोगी को हाथ में उठाकर दुलार किया और फिर अपने गले से लगा लिया। यह नजारा देखकर हर कोई अचंभित था की एक पीसीएस अधिकारी किस प्रकार से मानवता की मिसाल पेश कर रहा है। एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा आईआईटी के भी छात्र रहे हैं, इस दौरान उन्होंने अमेरिका में भी नौकरी की लेकिन समाज के प्रति सेवा का जज्बा उन्हें सिविल सर्विस की ओर खींच लाया। जिस प्रकार से एसडीएम देवबंद ने आज एक छोटे से डॉगी को प्यार और दुलार किया सच में यह मानवता के लिए एक सच्ची और जीती जागती मिसाल है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। इसके लिए हम सबको उन पर गर्व है।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "