बाइट-ग्राम प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष बाबूराम
मुज़फ्फरनगर,बुढ़ाना:बिराल में सड़क निर्माण को लेकर ग्राम प्रधानों ने एसडीएम से मुलाकात की,क्षेत्र के गांव बिराल में ग्राम प्रधान सौरभ सिंह द्वारा खड़ंजे पर सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है। गांव के ही एक युवक ने उक्त रास्ते को तालाब की भूमि बताते हुए तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर काम रुकवा दिया था। ग्राम प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष बाबूराम के नेतृत्व में कई गांवों के प्रधान इस मामले को लेकर एसडीएम राजकुमार सिंह से मिलने पहुंचे। जैतपुर गढ़ी ग्राम प्रधान बाबूराम ने बताया कि चकबंदी व राजस्व लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर पैमाईश करते हुए अभिलेखों का अवलोकन किया गया था। जिसमें उक्त रास्ता तालाब की भूमि का नही पाया गया। उन्होंने कहा कि यदि कल तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही कराया गया तो प्रधान संगठन तहसील में धरना प्रदर्शन करेगा।
" "" "" "" "" "