राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर
रतनपुरी थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को फोन पर शगुन किसान सेवा केंद्र पैट्रोल पंप के मालिक सतीश कुमार से फोन पर रोहित सांडू गैंग के नाम पर 10 लाख रुपयों की रंगदारी मांगी गयी थी , पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के कब्जे से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम भी बरामद किया ।
आज सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप मालिक के भांजे ने ही अपने मामा से 10 लाख रुपए की रोहित सांडू बदमाश के नाम पर रंगदारी की मांग की थी।
पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा मामले की सूचना देने के बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तीन आरोपीयो संजीव , रमेश और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों शातिर युवकों को हवालात भेज दिया। हालांकि आरोपियों के अनुसार वो इस रंगदारी के मामले को मजाक में करना बता रहे है लेकिन पुलिस इस पूरे मामले पर अभी भी जांच कर रही है व तथ्यों के आधार पर विवेचात्मक कार्यवाही की जाएगी।