मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा हुआ, महिला समेत चार गिरफ्तार

नैनीताल,26 जून बुधवार: हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता दो नाबालिग लड़कियों को उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को पुलिस मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के खालापार से बरामद कर लिया है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता हुईं दो किशोरियों का छह दिन बाद सुराग लग गया है।

लापता नाबालिग छात्राओं को पांच दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर से सकुशल बरामद कर लिया है। दूसरे समुदाय का नाबालिग अपने मामा के कहने पर छात्राओं को भगाकर ले गया था। मामा के अलावा आरोपित की बहन व जीजा ने भी छात्राओं को भगाने में मदद की।

बताया जा रहा है कि 20 जून को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से कक्षा नौ और 11वीं में पढऩे वाली दो छात्राएं अचानक लापता हो गईं थी । बताया गया कि मोहल्ले का ही रहने वाला समुदाय विशेष का एक 16 वर्षीय किशोर दोनों को भगाकर ले गया है। इस प्रकरण में शुक्रवार को बनभूलपुरा थाने में लोगों ने हंगामा किया था। घटना के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई थी,

पुलिस ने बताया कि इस कांड में आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी, निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला. न. 17 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया है।

डीजीपी ने पुलिस टीमों को 20 हजार, डीआइजी ने पांच व एसएसपी ने ढाई हजार रुपये इनाम दिया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी, भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप नेगी, लालकुआं कोतवाली के एसओ गौरव जोशी, मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम, खेड़ा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार, बनभूलपुरा के एसआइ विरेंद्र चंद्र, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार नवी, ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, अरुण राठौर, नवीन राणा, कारज सिंह, महबूब आलम, मुनेंद्र, शिवम।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *