देहरादून मुख्य संवाददाता
उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग के बाँसवाड़ा क्षेत्र में एक मैक्स वाहन Uk02TA0087 मैक्स दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क से लगभग 15 फीट नीचे गिरा है। वाहन में चालक सहित 7 लोग सवार थे। रुद्रप्रयाग पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है सभी को हल्की चोटें हैं। सभी को PHC अगस्त्यमुनि में लाकर आवश्यक उपचार दिलाया जा रहा है।
" "" "" "" "" "