मुजफ्फरनगर
सिचाई विभाग के डाक बंगले पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
सोरम गांव में कल हुए प्रकरण पर प्रेस वार्ता
मंत्री संजीव बालियान ने कहा में घटना से बहुत दुखी हूं
मैं समाज को कभी बटता नही देख सकता
लोकदल की मानसिकता सही नही है आपस में ही लड़ाना चाहती है
मैं जांच के लिए तैयार हूं
ओर निष्पक्ष जांच हो लोकदल नेताओ की कॉल डिटेल निकाली जाए
अगर मेरी गलती निकलती है तो मैं दिल्ली चला जाऊंगा
तेहरवीं जैसे प्रोग्राम में जिन्दाबाद या मुर्दाबाद नही होना चाहिए
मैं अपने जिले के लोगो के साथ सुख दुख में हर समय खड़ा हूँ , ये लोग नही चाहते में लोगो के बीच मे रहूं।
मस्जिदों से ऐलान कर भीड़ इकठ्ठी की गयी
दिल्ली वाले ट्वीट ट्वीट खेलते है
मुज़फ्फरनगर के लोगो ने बहुत कुछ भुगता है ये लोग आज दिल्ली से आएंगे और माहौल खराब कर फिर दिल्ली चले जायेंगे
यहाँ हमे रहना है समाज को जवाब देना है मिल कर रहना है
लोटे के नमक डलना साजिश थी मैं धन्यवाद दूंगा खाप चौधरियों को वो इस झांसे में नही आये
मैं साल में 5 बार हरिद्वार जाता हूँ लेकिन सिसौली 50 बार जाता हूं
शोरम की आबादी 15 हजार है लेकिन विरोध सिर्फ 5 लोगो ने किया
दिल्ली हिंसा में लाल किले पर मौजूद नेता कुछ ही मिनटों में शोरम में भी मौजूद थे
मुजफ्फरनगर की जनता को तय करना है विकास चाहिए कि कुछ और
में हमेशा मुजफ्फरनगर की जनता के बीच मे रहता आया हु ओर आगे भी रहूंगा मुजफ्फरनगर की जनता मेरा अपना परिवार है
2013 में दंगा कराने वाले लोकदल के पंचायतों में मंच पर बैठते है
भैसवाल ओर सोरम में सब कुछ सुनियोजित था सबकुछ लोकदल के नेताओ के इशारों पर हुआ
मुझे किसी सुरक्षा की जरूरत नही ना ही मुझे अपनी जान की परवाह मेरी सुरक्षा मेरी मुजफ्फरनगर की जनता करती है
सांसद बनने के बाद मैं खाप चौधरियों से मिलने 50 बार जा चुका हूँ , मैं सलाह और आशीर्वाद लेने खाप चौधरियों के पास जाता हूँ ।
प्रेसवार्ता में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी ओर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।