बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो भाइयों की मौत
-हादसे में बुजुर्ग हुआ गंभीर घायल
-तलहेड़ी बुजुर्ग-हुलासगढ़ मार्ग पर हुआ हादसा
प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता
देवबंद में देर रात्रि बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में एक बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया। दो भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सहारनपुर जनपद के देवबंद में तलहेड़ी बुजुर्ग-हुलासगढ़ मार्ग पर देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में करीम का 18 वर्षीय पुत्र नौशाद और रहमान का नौ वर्षीय पुत्र अरमान की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा दोनो मृतक चाचा ताऊ के बेटे थे। बाइकों की चपेट में आकर गांव तलहेड़ी बुजुर्ग लौट रहा बुजुर्ग व्यक्ति कलुआ (70) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए देवबंद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। दोनों भाई देर रात्रि देवबंद से अपने गांव लौट रहे थे। भाई गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को पुलिस ने यहां के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां से गंभीर हालत के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
उधर प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तारीफ प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "