पुलिस ने 8 महिलाओं सहित 17 लोगों का किया शांति भंग में चालान
प्रशांत त्यागी, संवाददाता। देवबंद
बैनामे को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर आपस में दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने आठ महिलाओं सहित 17 लोगों का शांति भंग में चालान किया है।
बृहस्पतिवार को मोहल्ला लहसवाड़ा निवासी सलीम और फौलादपुरा निवासी नसीर पक्ष की महिलाएं व पुरुष जमीन के बैनामे के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय गए थे। वहां बैनामा कराने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि आपस में झगड़ा कर रहे सलीम सहित याकूब, यामीन, गांधी कॉलोनी निवासी शहजाद, महिला तसलीम, रेशमा, नसीम, मोहल्ला शाहजीलाल निवासी मुस्तरी और नसीर पक्ष का नजीर, वसीम, थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर निवासी अशफाक, सांपला रोड निवासी गुलअफशा, परवीन, शहनाज, साजदा सहित 17 लोगों का शांति भंग में चालान किया है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "