मां बाला सुंदरी देवबंद से मां वैष्णो देवी तक ट्रेन की सौगात दे दीजिए मंत्री जी……..

देवबंद की जनता ने की देवबंद से मां वैष्णो देवी तक ट्रेन चलाने की मांग

त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के पुजारी ने भी रेलवे मंत्री की मांग

प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता

सोमवार को देवबंद पहुंच रहे कैबिनेट मंत्री अश्वनी वैष्णव से देवबंद के लोगों को काफी आशय है। दो दिवसीय के दौरान कैबिनेट रेल मंत्री सोमवार को करीब 5 घंटे तक देवबंद में रुकेंगे। देवबंद के स्थानीय लोगों ने कैबिनेट रेल मंत्री से देवबंद से लेकर कटरा तक मां वैष्णो देवी के नाम से ट्रेन चलाने की मांग की है। त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर के पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि शास्त्रों में या लिखा हुआ है कि मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के दर्शन के बाद ही मां वैष्णो देवी के दर्शन हिंदू शास्त्रों में बहुत ही पुण्य माने जाते हैं। जिसके चलते उन्हें देवबंद आगमन के दौरान मां वैष्णो देवी के नाम से देवबंद से कटरा तक एक विशेष ट्रेन की घोषणा कर देनी चाहिए, इससे क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत लाभकारी और पुण्य कार्य होगा। उन्होंने कहा कि देवबंद से हर वर्ष सैकड़ों लोग मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं अगर देवबंद से मां वैष्णो देवी तक एक विशेष ट्रेन का संचालन होता है तो यह हिंदू समाज के लिए भी एक बहुत अच्छा सा सी कार्य होगा।

देवबंद में दिया जाए फ्रंटल एक्सप्रेस का स्टॉपेज: राजीव त्यागी

फोटो राजीव त्यागी वरिष्ठ समाजसेवी देवबंद।

वरिष्ठ समाजसेवी राजीव त्यागी ने कहा की फ्रंटियर एक्सप्रेस ट्रेन के ना रुकने के कारण क्षेत्र के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोकहित में देवबंद में फ्रंटियर ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाना बहुत ही उचित होगा। उन्होंने रेल मंत्री से फ्रंटियर एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की मांग की।

देवबंद रेलवे स्टेशन को दी जाए अत्याधुनिक सुविधाएं

फोटो आबिद अल्वी।

उधर विजेंदर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार मनदीप शर्मा, युवा समाज सेवी रोहित त्यागी, विकास त्यागी, आबिद अल्वी आदि ने भी रेलवे मंत्री से देवन में फ्रंट ट्रेन का स्टॉपेज करने और अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की है।

बाइट, पंडित विनय शर्मा, पुजारी त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर देवबंद।

विशेष रिपोर्ट संवाददाता प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *