बिहार में बड़ा हादसा, जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़; सात लोगों की मौत,35 घायल
बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में श्रावण मास के आखरी सोमवार तड़के मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रावण मास के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई, श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान दबने से एक-एक कर सात लोगों की मौत हो गई।मरने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष, मौके पर जिलाधिकारी समेत पूरा प्रशासन पहुंच चुका है और सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती कराया है,हादसे के बाद जहानाबाद के डीएम अलंकृता पांडे ने मीडिया से बातचीत में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत की पुष्टि की हैं.
" "" "" "" "" "