राजसत्ता पोस्ट
थाना सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी व पुलिसकर्मियों ने आज दो उप निरीक्षकों को दी भावभीनी विदाई ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर 5 फरवरी। थाना सिविल लाइन में आज दो उप निरीक्षकों को भावभीनी विदाई पार्टी दी गई
इनमें विरेंद्र कसाना चौकी प्रभारी गेटवे का थाना तितावी के बघरा चौकी इंचार्ज के रूप में तबादला हो जाने पर विदाई पार्टी दी गई
तो वहीं दूसरी ओर उपनिरीक्षक कपिल देव को गैर जनपद तबादला हो जाने पर यह संयुक्त विदाई का आयोजन थाना सिविल लाइन में थाना प्रभारी डी के त्यागी व उनकी टीम की ओर से रखा गया
जिसमें पुलिस कर्मियों ने दोनों उप निरीक्षकों को भावभीनी विदाई पार्टी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर थाना प्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने कहा कि थाना सिविल लाइन में तैनात रहते हुए दोनों ही उपनिरीक्षको का कार्यकाल बहुत ही अच्छा सराहनीय रहा है हम आशा करते हैं कि यह जहां भी रहेंगे इसी प्रकार अपनी कार्यकुशलता से काम करते रहेंगे
दूसरी ओर समाजसेवी पिंटू त्यागी ने उपनिरीक्षक कपिल देव व रविंद्र कसाना का फूल माला डालकर स्वागत किया और उनको विदाई दी।