PCS Main Exam: उत्तराखंड पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा में बदलाव होने जा रहा है, परीक्षा पेर्टन में बदलाव हो सकता है। जिसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जो जल्द ही कैबिनेट में पेश हो सकता है। आइए जानते है क्या हो सकते है बदलाव..
मिली जानकारी के अनुसार पीसीएस मुख्य परीक्षा के पाठ्यक्रम में सामान्य अध्ययन के दो प्रश्नपत्र उत्तराखंड के बारे में जानकारियों से संबंधित हो सकते हैं। पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्रों और आयुसीमा छूट दिए जाने के मसले पर पिछले दिनों एक बैठक शासन स्तर पर हुई। अभी इस पर विचार हो रहा है। ये दोनों प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है। कार्मिक विभाग इन दोनों प्रस्तावों को प्रदेश मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से यह मांग हो रही कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन के दो प्रश्न पत्र उत्तराखंड से संबंधित हों। इन प्रश्नपत्रों में यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा की तरह सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र हों, जिनमें इतिहास, सभ्यता, संस्कृति, वास्तुकला, प्रमुख आंदोलन, ग्रामीण समाज, कृषि, उद्यानिकी, सामाजिक संरचना, जनजातीय सरोकार, अर्थव्यवस्था, शासन प्रणाली, भाषा, बोली, वन, पर्यावरण, उद्योग, योजना, मानव संसाधन, कौशल विकास समेत कई अन्य स्थानीय जानकारियों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएं। इसको लेकर अब कवायद तेज हो गई है। आगामी कैबिनेट में इसका प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।
" "" "" "" "" "