देवबंद एसडीएम के आवास के समीप स्थित है अपर सत्र न्यायाधीश का आवास
सुरक्षा कर्मियों ने बाहर से व्यक्ति को बुलाकर पकड़वाया सांप सुरक्षित जंगल में छोड़ा
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददात
अपर सत्र न्यायाधीश की आवास पर जहरीला सांप निकलने से अफरा तफरी मच गई। जज की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में वन विभाग की टीम के माध्यम से सांप पकड़ने वाले व्यक्ति को बुलाया और बा मुश्किल सांप को पकड़ा जा सका। इसके बाद सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
रविवार की सुबह एसडीएम कोर्ट के समीप स्थित अपर सत्र न्यायाधीश निधि के आवास में एक जहरीला सांप घुस गया। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की नजर जब आवास में घूम रहे जहरीले सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। सुरक्षा कर्मियों ने आनन फानन में वन विभाग की टीम को सांप घुसने की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे एक व्यक्ति द्वारा सांप को पकड़ लिया और सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया। वही जज के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की भी सांस फूली रही, लेकिन सांप पकड़े जाने के बाद सुरक्षा कर्मियों की जान में जान आई।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "