मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखते हुए पोस्ट की है
मुजफ्फरनगर जिले के प्रतिष्ठित समाचार रॉयल बुलेटिन में प्रसारित ख़बर वास्तव में गंभीर है।
दिन प्रतिदिन चोरी और लूट के आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे है ऐसा एक मामला गाँधी कॉलोनी में दुकानदार अशोक कश्यप जी से लूट का सामने आया और दूसरा मामला शांति नगर में भी हुई चोरी का भी सामने आया है, जिसको लेकर मुजफ्फरनगर की जनता के मन में भय बढ़ता जा रहा है और जनता अपनी सुरक्षा के लिए ख़ुद पहरेदारी कर रही है।
इन सबको देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि या तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आदेश दिए नहीं जाते या माने नहीं जाते।
जिले में ऐसे बहुत सारे मामले मेरे संज्ञान में है जिन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मुजफ्फरनगर एसएसपी और मुजफ्फरनगर पुलिस अपना दायित्व निभाते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करे और इन मामलों में गंभीरता से जाँच करे।
https://x.com/HarendraMalikMP/status/1841176584134541324?t=wEFtqgyD6ugb1ddSSJmhWA&s=08
" "" "" "" "" "