UP के बिजनौर में हुए अमरोहा के नासिर मर्डर केस में उसकी बीवी का आशिक क़ातिल निकला। पुलिस ने आदिल को पकड़ा तो आदिल ने बताया की नासिर अपनी बीवी को पीटता था। जबकि उसकी बीवी उसकी बचपन की मुहब्बत थी। इस बात पर उसे काफी गुस्सा था। इसी वजह से आदिल ने अपने दोस्त नाज़िम के साथ मिलकर नासिर को चांदपुर ले जाकर उसे मौत की नींद सुला दिया। अब आदिल पकड़ा गया। अब नाज़िम और नासिर की फरार पत्नी की तलाश जारी है।
पांच अगस्त को जिला अमरोहा के थाना नौगांवा के गांव बीलना निवासी नासिर पुत्र मोहम्मद जाबिर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। उसका रक्तरंजित शव चांदपुर में धनौरा मार्ग पर एक प्लाट में पड़ा मिला था।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपित आदिल पुत्र सिराजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
" "" "" "" "" "