सड़क हादसे में सपा नेता सचिन त्यागी का निधन, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
-मेरठ के रोहटा ओवर ब्रिज के समीप हुआ हादसा
-सपा नेता की मौत पर राजनीतिक दलों ने जताया दुख
प्रशांत त्यागी, देवबंद। संवाददाता
गुरुवार की देर मेरठ बाईपास पर हुए सड़क हादसे में वरिष्ठ सपा नेता सचिन त्यागी की दर्दनाक मौत हो गई। सपा नेता की मौत पर पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। देर शाम गमगीन मॉल में सचिन त्यागी का अंतिम संस्कार किया गया।
गुरुवार की देर रात्रि तहसील क्षेत्र के गांव घलौली गांव के पूर्व प्रधान मास्टर रतन सिंह के पौत्र निवासी वरिष्ठ सपा नेता सचिन उर्फ लिटिल त्यागी अपनी क्रेटा गाड़ी से गांव लौट रहे थे। जब वह मेरठ बाइपास स्थित रोहटा ओवरब्रिज क्रॉसिंग पर पहुंचे तो इसी दौरान ट्रक और उनकी गाड़ी के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में सचिन त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है। सचिन त्यागी की मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक सचिन त्यागी सपा के वरिष्ठ नेता थे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी नेता माने जाते थे। वह देवबंद विधानसभा सीट से टिकट की भी मांग कर रहे थे। सड़क हादसे में सचिन त्यागी की मौत की सूचना जैसे ही पैतृक गांव घलौली पहुंची तो पूरे गांव में मातम फैल गया। देर शाम गमगीन माहौल में सचिन त्यागी का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हजारों की भीड़ मौजूद रही।
फाइल फोटो-सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सचिन त्यागी
सपा नेता सचिन त्यागी व्यवहार कुशल नेता माने जाते थे। उनकी मौत पर राज्य मंत्री जसवंत सैनी, ब्लॉक प्रमुख विजय त्यागी, बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री पंकज त्यागी, सरधना विधायक अतुल प्रधान, सरकारी बैंक के अध्यक्ष चौधरी राजपाल सिंह ने भी दुख जताया है और परिवार के प्रति अपनी सांत्वना प्रकट की है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "