देहरादून, में आयोजित राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने सुलोचना ईष्टवाल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। इसके साथ ही सुलोचना ईष्टवाल ने पदभार संभालने के बाद शैलबाला ममंगाई को महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष और संतोष सेमवाल को परवादून जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को बढ चढ कर भागीदारी निभानी है और इसके लिए सभी को तन मन धन से जुटना होगा।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम प्रदेश में सघन सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा उत्तराखंड के मुद्दों को लेकर पार्टी नगर निकाय चुनाव में उतरकर जन समर्थन मांगेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल ने बताया कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी राज्य की राजनीति में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी की पक्षधर है और इसी के मध्य नजर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की कमान एक महिला के हाथों में सौंप गई है।
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलबाला ममंगाई ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति जरा भी संवेदनशील नहीं हैं यही कारण है कि महिलाओं के प्रति अपराधों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।उन्होने कहा कि पार्टी महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता से हल करेगी।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह नेगी ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, प्रदेश संगठन सह सचिव राजेंद्र गुसाई , ऋषिकेश जिला अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी, टिहरी जिला अध्यक्ष बिशन सिंह कंडारी, महानगर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शशि रावत, द्रोपदी रावत, मीना थपलियाल, उमादत खंडूरी, मंजू रावत, शांति रावत, पिंकी रावत , रूप सिंह रावत सागर भंडारी, संतोष सेमवाल ,बलबीर नेगी, गुलाब सिहं रावत ,गजेंद्र मोहन नेगी,आरएस रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान ,गौतम राणा ,बलवंत सिहं नेगी, ओमप्रकाश खंण्डूरी, आर के जगरांव,
,ऊषा बिष्ट ,जगदम्बा बिष्ट ,रिंकी कुकरेती शांति चौहान रजनी कुकरेती , बिमला भंडारी, ऊमा खंडूरी, ऋषिका चौहान ,आशा देबी नौटियाल,शरबेश्वरी ईष्टवाल। बिनीता पोखरियाल, , रंजना नेगी, गुडी नेगी ,उर्मिला रावत ,चंदा राणा ,नीमा नेगी,सुनीता, आदि शामिल थे।
" "" "" "" "" "