हिंद मजदूर किसान समिति द्वारा बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कचहरी परिसर में जोरदार प्रदर्शन प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
अनुज त्यागी
मुज़फ्फरनगर,9 अगस्त शुक्रवार को हिन्द मजदूर किसान समिति के हजारों मजदूर किसान जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा
जैसा कि आज बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्यचार हो रहे हैं, हिन्दुओं को चुन – चुनकर निशाना बनाया जा रहा है इस पर प्रवक्ता अमित कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन जी के संदेश में मांग रखी जैसे 1971 में पाकिस्तान की सेना से बांग्लादेशियों को बचाने के लिए हमारे देश ने सेना भेजी थी ऐसे ही अब वहाँ बांग्लादेश के हिन्दुओं को बचाने के लिए सेना भेजी जाए। जिन मंदिरों को ये धूर्त, मक्कार बांग्लादेशी तोड़ रहे हैं इन्ही मंदिरों ने लाखो बांग्लादेशीयों को आज तक भूख से बचाया है। रोहिंग्याओ की हमदर्दी में आवाज़ उठाने वाले हमारे देश में कई लोग व कई नेता हैं लेकिन आज बांग्लादेश के हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचारों के विरोध में आवाज़ उठाने वाला क्या कोई है ? आज ये चुप क्यों हैं ? ये ढोंगी सेक्युलर सबसे बड़े साम्प्रदायिक लोग हैं।
जब भी हिन्दुओं पर अत्यचार होता है ये चुप हो जाते हैं क्या हिन्दू इंसान नहीं है ? क्या उनको जीने का अधिकार नहीं है ? वहाँ हिन्दू और बौद्धों का कत्लेआम हो रहा है क्योंकि उन बांग्लादेशी हमलावरों की नज़र में हिन्दू बौद्ध एक हैं भले ही हिन्दुस्तान में बौद्ध अलग और हिन्दू अलग माने जाते हों। उन कातिलों की नज़रों में हिन्दू, बौद्ध और जैन एक ही हैं इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि वहाँ हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचार बंद हों एवं हमलावरों पर कठोर से कठोर कार्यवाही हो। ये बांग्लादेशी हमलावर हमारा एहसान मानने की बजाय हम पर ही हमला कर रहे हैं। हिन्द मजदूर किसान समिति के हजारों मजदूर व किसानों ने इस घटना पर दुःख व्यक्त किया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा,
इस धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से मनीष सिंह, राजपाल, विकास , अमित, पदम सिंह , पंकज , मनोज , अशोक , बबली , राहुल , सतीश हजारो की संख्या में लोगो की उपस्थिति रही।