अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक त्यागी उर्फ बॉबी त्यागी बिहार की राजधानी पटना की मोकामा विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी श्रीमती नीलम देवी पत्नी अनंत सिंह (छोटे सरकार)के चुनाव प्रचार में पहुंचे मोकामा।
भूमिहार बाहुल्य विधानसभा सीट मोकामा में बॉबी त्यागी स्टार प्रचारक के रूप में भूमिहार बहुल गांव में कर रहे हैं महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार भूमिहार बाहुल्य गांवों में बॉबी त्यागी को गांव वाले ले रहे है हाथोंहाथ कर रहे है फूल मालाओं ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत,
बॉबी त्यागी की गिनती देश के बड़े भूमिहार नेताओं में होती है
बॉबी त्यागी ने चुनाव प्रचार थमने के दिन की गांव में धुआंधार चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान उन्होंने रामपुर डुमरा, मराची, पंडारक, मोड, मोकामा, बहांपर, शिवनार, बादपुर, मोकामा मुलदीआर टोला, हाथीदह, आदि कई गांवों में संपर्क किया इस दौरान उनके साथ में एमएलसी कार्तिकेय कुमार सिंह , छोटू सिंह, संजीत सिंह, विनीत मुखिया,अशोक सिंह,विनीत सिंह , विपिन सिंह आदि मौजूद रहे।।
3 नवंबर को है उपचुनाव
मोकामा विधानसभा सीट बिहार की सबसे हॉट सीट में से एक मानी जाती है बाहुबली अनंत सिंह 2020 में यहां से 38000 वोटों से विजयी हुए थे लेकिन और द्वारा उन्हें 3 साल से अधिक की सजा हो जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी जिसके कारण अब दोबारा वहां पर उपचुनाव हो रहा है और आरजेडी जनता दल यूनाइटेड महागठबंधन से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही है इस सीट पर भूमिहार समाज के 110 लाख से अधिक वोट हैं। मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य लडाई महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी और भाजपा प्रत्याशी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच में है और दोनों ही भूमिहार समाज से हैं भारतीय जनता पार्टी ने कभी पहले मोकामा विधानसभा सीट पर चुनाव नहीं लड़ा था वह हमेशा अपने सहयोगी दल को ही इस सीट पर समर्थन करती आई है।
" "" "" "" "" "