मुज़फ़्फ़रनगर।बुढ़ाना कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में बुधवार को सपा के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिवस पर सपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर सभी नेताओं ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
सम्मेलन में सपा के डॉ. जावेद आब्दी ने कहा कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान के मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास सबसे अधिक है। मुजफ्फरनगर की धरती से हमेशा इतिहास रचा जाता है। अंग्रेजों को हिंदुस्तान से भगाने में जनपद के हिंदू व मुसलमानों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान बचाना है तो हिंदू ओर मुसलमानों को मिलकर भाजपा को हराना होगा। पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव के प्रभारी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान सबसे अधिक परेशान है। किसानों को गन्ने का मूल्य समय पर नही मिलता।
सपा के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में हर किसान व नौजवान परेशान है। सरकार सरकारी नौकरियों को खत्म करती जा रही है। पूर्व राज्य मंत्री सुधाकर कश्यप ने कहा कि भाजपा की सरकार सबसे झूठी सरकार है। इस सरकार में सबसे अधिक शोषण किसानों व मजदूरों का हुआ है। विधायक पंकज मलिक, बोबी त्यागी, आसिफ कुरैशी, इलम सिंह, ठा. चन्द्रपाल, अकरम खान, साजिद हसन मीडिया प्रभारी,गोल्ड़ी, सोमपाल भाटी, तौसीन, पूर्व प्रधान मोनू फुगाना, राजबीर, नरेन्द्र मलिक व सुखपाल सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी शहीद त्यागी ने तथा संचालन राकेश शर्मा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमिर कासिम त्यागी,विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,शोएब राणा,आशीष त्यागी बेहड़ी, मरगूब गौर निराना,हारुण खान,रोहन त्यागी,ओमपाल चैयरमेन,वसीम राणा, मेहरबान तावली, मुनीर प्रधान ,नवाब इम्तियाज ,हाफिज तहसीन ,आसिफ कुरेशी ,इमलाक प्रधान, सनोवर राणा शाहिद पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "