मुजफ्फरनगर
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गंगा बैराज से लगे कई गांव लगातार बढ़ रहे पानी व हजारो बीघा फसल बर्बाद होने से बुरी तरह प्रभावित है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान,सपा नेता चौधरी अजय कुमार,राजीव यादव,पप्पू ठाकुर के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा किया। ग्राम हंसावाला सहित दर्जनों गांवों में बाढ़ को रोकने के लिए बने कच्चे बंधे के टूटने की आशंका से घबराहट में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि किसानों की हजारो बीघा फसल बाढ़ में बह चुकी है। प्रशासन की बाढ़ से बचाने व कच्चे बांध को सुरक्षित रखने की कोई आपात तैयारी न होने से क्षेत्र से लगे गांवों में बढ़ते पानी को देखकर दहशत है। जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने प्रशासन से सभी व्यवस्था दुरुस्त कर क्षेत्रीय लोगो को सुविधा व मुआवजा देने की मांग की।
" "" "" "" "" "