सपा विधायक ने सदन की कार्रवाई को फेसबुक पर किया लाइव विधानसभा स्पीकर ने पूरे सत्र के लिए किया निलंबित,फेसबुक लाइव करने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बेहद नाराज़
लखनऊ।सदन की करवाही को फेसबुक लाइव किया गया ,अतुल प्रधान सपा विधायक ने लाइव किया सदन में हंगामा करते हुए किया था फेसबुक लाइव,करवाही की गई अध्यक्ष ने उन्हें पूरे सत्र के लिए बहिष्कार करने को कहा,सदन में सपा विधायक अतुल प्रधान के पक्ष में सपा नेताओं ने कहा की नए विधायक है नियम कि जानकारी नहीं , लालजी वर्मा के आग्रह पर अतुल प्रधान को 1 बजे तक सदन से बाहर किया गया,लालजी वर्मा ने कहा पहली बार के सदस्य है अतुल प्रधान,इसलिए अध्यक्ष ने उन्हें दोपहर एक बजे तक के लिए सदन से बाहर किया।।