पूर्व मंत्री हाजी याकूब का बेटा एयरपोर्ट से अरेस्टः रेड कॉर्नर नोटिस जारी के बाद भी देश छोड़कर भाग रहा था
मेरठ – पूर्व मंत्री हाजी याकूब का बेटा एयरपोर्ट से अरेस्ट
रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद देश छोड़कर जाने की चर्चा
मेरठ पुलिस ने देश छोड़कर न जाने की शर्त पर थाने से दी जमानत
3 मुकदमों के साथ 90 दिनों की जेल काट चुका है भूरा
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया है
बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के बेटे भूरा उर्फ फिरोज को राजधानी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया है कि मेरठ पुलिस की ओर से भूरा और फिरोज के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया है
जनपद की खरखौदा थाना पुलिस फिरोज को एयरपोर्ट से लेकर थाने आईन है
जहां उससे पूछताछ की गई है। भविष्य में जमानत की शर्त का उल्लंघन नहीं करने का फिरोज ने पुलिस को आश्वासन दिया है,जिसके चलते फिरोज को थाने से छोड़ दिया गया है।
" "" "" "" "" "