सरकार की बजट में कृषि के लिए कुछ पहल अच्छी,लेकिन कृषि में निराशा-धर्मेंद्र मलिक
कृषि क्षेत्र को बजट 2023 में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी,फसल खरीद में पैसा न बढ़ाए जाने को लेकर निराशा है। मोटे अनाज को प्रोत्साहन तब तक नहीं मिल सकता,,जब तक खरीद सुनिश्चित न की जाए
बायो फर्टिलाइजर,बागवानी पर फोकस किसानो के लिए अच्छा कदम है। एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड की शुरुवात एक पहल है।इससे कृषि चुनौतियों का सामना करने में आसानी होगी।सरकार एक तरफ जैविक खेती को प्रोत्साहन दे रही है दूसरी तरफ जैव प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना गलत है। जिससे पर्यावरणीय नुकसान की आशंका है।
कुल मिलाकर इस बार का बजट भी एक रुटीन प्रक्रिया है
धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक
" "" "" "" "" "