Breaking news

– सौरभ द्विवेदी

इटावा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा।

रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटनाग्रस्त।

आगरा से लखनऊ जा रही शेव्रले कंपनी की एंजॉय कार रोड के बीच लगे लोहे की जाली को तोड़कर रोड के दूसरी ओर लखनऊ से आगरा जाने वाली लाइन पर आ रही एक डबल डेकर बस से टकरा गई।

बस से टकराने के कारण शेव्रले कंपनी की एंजॉय कार में बैठे तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, एवं कार टकराने के कारण बस अनियंत्रित होकर हाईवे से 20 फुट नीचे जा गिरी।

रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस में 50 से 55 लोग सवार थे जिसमें से अभी तक चार व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है एवं 15 से 20 लोग घायल हुए हैं।

जनपद इटावा के थाना बसरेहर, चौबिया, भरथना, ऊसराहार और सैफई की थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

इटावा के एसएसपी,एसपी ग्रामीण एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें घटनास्थल पर है मौजूद, दुर्घटनाग्रस्त हुई बस से घायलों को एंबुलेंस के द्वारा ले जा ले जाया जा रहा है अस्पताल।

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए शेव्रले कंपनी की एंजॉय कार व डबल डेकर बस के हादसे मे अभी तक कुल 7 लोगो कि मृत्यु हो चुकी है।

मौके पर पहुंचे इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 के पास एक शेव्रले कंपनी की एंजॉय कार डबल डेकर बस से टकरा गई। डबल डेकर बस नागालैंड नंबर की है जो की रायबरेली से दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी दूसरी लाइन पर जा रही कार के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है,दुर्घटना होने के बाद कार में बैठी महिला समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई, एवं बस भी अपना नियंत्रण खोकर खंदी में जा गिरी, बस में सवार 50 से 55 लोगों में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, बाकी बचे लोगों को हाईवे पर गाड़ी रोककर उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे मैं घायल हुए लोगों को सैफई मिनी पीजीआई के लिए भेजा जा रहा है।

जनपद इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर चैनल नंबर 129 के पास की है घटना।

बाइट :- संजय कुमार वर्मा (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा)

बाइट :- श्रीनिवास यादव (डिप्टी सीएमओ इटावा)

बाइट :- प्रिंस (बस में बैठा यात्री बच्चा)

बाइट :- राजेश गुप्ता (बस यात्री)

रिपोर्ट :- सौरभ द्विवेदी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *