प्रयागराज
इलाहाबाद हाई कोर्ट से श्रीकान्त त्यागी को मिली जमानत; गैंगस्टर मामले में मिली जमानत, जेल से बाहर आने का मामला हुआ साफ,
बता दे नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी की सोसायटी में रहने वाली एक महिला के साथ पेड़ लगाने को लेकर गहमागहमी हो गई थी जो बाद में गाली गलौच में बदल गई,महिला से बदसलूकी मामले के तूल पकड़ने के बाद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी केस दर्ज किया गया था. श्रीकांत त्यागी ने गैंगस्टर के मुकदमे में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी,हाईकोर्ट में श्रीकांत त्यागी की तरफ से सीनियर एडवोकेट जीएस चतुर्वेदी और अधिवक्ता अमृता राय मिश्रा ने पक्ष रखा. कोर्ट में कहा गया कि जो भी मुकदमे दर्ज हैं वह दुर्भावना से प्रेरित हैं.जस्टिस सुरेन्द्र सिंह की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की. श्रीकांत त्यागी को अन्य मुकदमों में सेशन कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी है।
" "" "" "" "" "