राजसत्ता पोस्ट
श्री राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति ने कलश यात्रा निकालकर किया जनजागरण
हरिद्वार/रुड़की 14 जनवरी
“श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान समिति” बजरंग बस्ती द्वारा आज पनियाला रोड स्थित सुभाषनगर,शास्त्रीनगर, गंगोत्रीकुंज,विनीतनगर व शिवपुरम आदि मोहल्लों में कलशयात्रा निकालकर अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण के लिए जनजागरण किया तथा बस्ती प्रमुखों व उपप्रमुखों को निधि संग्रह हेतु कूपन वितरित किए।पनियाला रोड स्थित गोगाजी महाडी मंदिर से रामभक्तो व महिला कार्यकर्ताओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई जिसका इन मोहल्लों से निकलते हुए शास्त्रीनगर स्थित दुर्गा मंदिर पर समापन हुआ।
उसके बाद बस्ती प्रमुख व उप प्रमुखों को निधि संग्रह हेतु कूपन एवं रसीद बुक वितरित की गई।
इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ भीष्म कुमार ने कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग अपेक्षित है। मंदिर निर्माण के लिए धनराशि संग्रहित करने हेतु कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर सहयोग राशि एकत्र करेंगे।
इस दौरान जिलाकार्यवाहक त्रिभवन कुमार, कर्नल रवींद्र सिंह,बाल प्रांत प्रमुख मनोज कुमार,जिलाअध्यक्ष डॉ भीम कुमार,अभियान प्रमुख प्रदीप त्यागी,सहप्रमुख पार्षद मांगेराम चौधरी,बस्ती पालक सुभाष रतूड़ी, बस्ती प्रमुख अंशुल दीक्षित,हिसाब प्रमुख रामतीर्थ पांडे,पार्षद हेमा बिष्ट,जितेंद्र सैनी,रामशंकर सिंह, जितेन्द्र राणा, बाबूराम चौहान,मदन रावत, मांगेराम प्रजापति, प्रतिभा चौहान, गीता कार्की, आशा धस्माना, आरती,सपना अरोड़ा,भुवनेश्वरी देवी, मधु त्यागी आदि कार्यकर्ता एवं सभी बस्ती प्रमुख व उपप्रमुख उपस्थित रहे।