ब्रेकिंग-
इटावा में शिवपाल का बयान
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ईमानदारी पर कोई शक नही है मेहनत व भागदौड़ भी बहुत करते है पूरे प्रदेश की नौकरशाही बेलगाम है।
बीजेपी ने जो भी वायदे किये थे पूरे नही हुए अपराध व भ्र्ष्टाचार बढ़ा है थाने तहसील में सरकारी कार्यालयों में बिना पैसे के काम नही होता है।
प्रसपा पार्टी जिला पंचायत के चुनाव लड़ाएगी जिन्होंने एप्लाई किया है उन पर विचार करके तय करेंगे।
सपा गठबंधन पर कहा कि अभी बहुत समय है मेने बहुत प्रयास किया गैर भाजपा वाद का नारा भी दिया लेकिन अभी बात नही हुई है।
वही इटावा में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर सपा प्रत्याशी भतीजे अंशुल यादव पर आशीर्वाद बनाये रखने के दिये संकेत कहाँ बात चल रही है।