शहीद अमित कुमार के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी:शहीद हुए जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शहीद हुए सेना के जवान अमित कुमार पुत्र श्री चंद्रपाल सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव खरड़ पहुंचा। इस दौरान उनके पार्थिव शरीर आने पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। “जब तक सूरज चांद रहेगा अमित कुमार तेरा नाम रहेगा ..” के नारे तथा भारत मां के जयकारों की गूंज गूंजउठी। रविवार की दोपहर शहीद जवान अमित कुमार का पार्थिव शरीर उनके गांव खरड़ पहुंचा। जहां पर उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ जमा थी,


इस दौरान शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आए अन्य सेना के जवानों ने भी अपने साथी जवान को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद सैनिक को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने उनके आवास पर पंहुच कर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। चरथावल विधायक पंकज मलिक, विवेक बालियान,किसान नेता धर्मेंद्र मलिक पूर्व विधायक उमेश कुमार मलिक ने शहीद अमित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दे गांव खरड़ निवासी BSF में जवान अमित कुमार पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के फरक्का इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमापार से हो रही तस्करी के प्रयास को रोकने के क्रम में नौका का संतुलन बिगडऩे से गुरुवार देर रात भागीरथी नदी की उफनती धारा में गिर गए थे वह 115वीं बटालियन में तैनात थे,खोजबीन अभियान के दौरान अमित कुमार का शव बंगलादेश से मिला था।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *