बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक अच्छा खेल रही हैl इसके चलते उनकी लोकप्रियता में भी बढ़ोत्तरी हो रही हैl

हाल ही में शो में रुबीना दिलैक और अर्शी खान के बीच जोरदार बहस हुई हैl अर्शी ने रुबीना को धमकी भी दी हैl

अर्शी खान रुबीना दिलैक को अंतिम चेतावनी देते हुए कहती है, ‘यहीं पर मार कर जाऊंगीl’ बिग बॉस 14 का नया हफ्ता नए कैप्टंसी टास्क और नॉमिनेशन साथ के साथ शुरू हुआ हैl

रुबीना दिलैक और अर्शी खान के बीच एक दूसरे से जुबानी जंग करते देखा जा सकता हैंl शो में रुबीना दिलैक अर्शी खान जी तुलना बत्तख से करती हैl

अर्शी खान रुबीना दिलैक को चेतावनी देते हुए कहती है, ‘गलत इंसान से पंगा ले रही हैl’ रुबीना दिलैक बिग बॉस जीत सकती हैl