कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
STF व सैनी पुलिस को एक माह मे दूसरी सफलता एक माह मे दो कंटेनर अंग्रेजी शराब बरामद
कौशाम्बी। कौशाम्बी मे STF व सैनी पुलिस को एक माह मे दूसरी सफलता STF व सैनी पुलिस ने हरियाणा से बिहार जा रही अंतर जनपदीय एक कंटेनर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया हाल ही मे कुछ दिनों पहले भी STF व सैनी पुलिस ने 32 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया था। सुबह 5 बजे STF व सैनी पुलिस ने नेशनल हाइवे गुलामीपुर के पास घेरा बंदी कर जाम करके बड़ी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी,मौके से भाग रहे कंटेनर ड्राइवर व ड्राइवर के सहयोगी को STF व सैनी पुलिस ने पकड़ा और वही मौके से 2 अभियुक्त फरार हो गये। पकडे गये एक कंटेनर शराब की कीमत 1 करोड़ 35 लाख बताई जा रही है। जिसमे 937 पेटी व 23244 बोतल शराब बताई जा रही है। जिसमे से 2 ब्रांड की अंग्रेजी अवैध शराब ब्लेंडर, इम्परियल ब्लू जैसे दो ब्रांड की अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गयी STF व सैनी पुलिस ने एक महीने के अंदर दो कंटेनर शराब पकड़ कर की बड़ी कार्रवाई।STF व सैनी पुलिस ने एक महीने के अंदर दूसरी कार्यवाही मामला सैनी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे के गुलामीपुर पास की घटना।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया की थाना सैनी क्षेत्र मे STF की सहयोग से एक कंटेनर पकड़ा गया है। जिसमे 937 पेटी, व 23244 बोतल शराब है। जो हरियाणा से बिहार जा रही थी मार्केट मे इसकी कीमत 1 करोड़ 35 लाख बताई जा रही है। जिसमे से दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। साथ मे कंटेनर भी बरामद किया गया है।
बाईट : समर बहादुर – अपर पुलिस अधीक्षक – कौशाम्बी
" "" "" "" "" "