त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी परिसर व मंदिर का एसडीएम ने किया निरीक्षण

– मंदिर परिसर में व्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी

-पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए आदेश

– एसडीएम बोले : सफाई व्यवस्था को किया जाए दुरुस्त

-स्थानीय श्रद्धालुओं ने एसडीएम अनिल कुमार को बताई समस्याएं

पालिका प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप

प्रशांत त्यागी, संवाददाता। सहारनपुर

एसडीएम संजीव कुमार द्वारा त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी स्थल का औचक निरीक्षण कर मंदिर परिसर के आसपास अवस्थाओं को देख नाराजगी व्यक्ति की। एसडीएम द्वारा तत्काल प्रभाव से नगरपालिका के ईओ से फोन पर वार्ता की और मंदिर परिसर में 4 दिनों से पानी की टंकी खराब होने के कारण निकल रहे पानी को रोकने के दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वह मंदिर के श्रद्धालुओं ने एसडीएम अनिलकुमार को अवगत कराया कि मंदिर परिसर में सड़के खराब हो चुकी हैं, पेयजल की व्यवस्था बिल्कुल समाप्त हो चुकी है, सुबह बजे से पहले मंदिर परिसर में पानी नहीं पहुंचता। इतना ही नहीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पेयजल की व्यवस्था खराब हो चुकी है जिसके चलते मंदिर परिसर में लगे वाटर टैंक और अन्य पेय जल के संसाधन भी खराब हुए पड़े हैं। स्थानीय नगर पालिका के अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं की शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम अनिल कुमार द्वारा मौके पर ही नगरपालिका की टीम को बुलाया गया और तत्काल प्रभाव से पानी की समस्या दूर करने के आदेश दिए। एसडीएम अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी नगर पालिका अधिकारी व कर्मचारी अपने कर्तव्य को समझें और जनता के हित में कार्य करें। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया जल्द ही विद्युत पेयजल और अन्य समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा संबंधित विभाग को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

एसडीएम ने लिया माता का आशीर्वाद, किए दर्शन

इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार द्वारा माता बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंच दर्शन भी किए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही नगर पालिका अधिकारियों में मचा हड़कंप

गुरुवार को एसडीएम संजीव कुमार के औचक निरीक्षण की सूचना मिलते ही नगर पालिका के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम के फोन मिलाते ही नगरपालिका के आला अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और खराब बड़ी पानी की टंकी को ठीक करने में जुट गए। एसडीएम ने समस्त अधिकारियों को कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

देवबंद एसडीएम की कार्यप्रणाली को स्थानीय लोगों ने सराहा

एसडीएम संजीव कुमार के मंदिर के औचक निरीक्षण को देख स्थानीय लोगों ने एसडीएम को धन्यवाद किया। स्थानीय लोगों ने कहा जिस प्रकार से एसडीएम द्वारा एक-एक करके लोगों की समस्याएं सुनी वह धन्यवाद और साधुवाद के पात्र हैं।

….. तो आज तक भी मंदिर परिसर को नहीं मिल पाई मूलभूत सुविधाएं

गौरतलब हो कि त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर परिसर में लगने वाले वार्षिक मेले से नगरपालिका प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए की कमाई करती है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर नगर पालिका द्वारा आज तक भी कोई विकास कार्य वहां पर नहीं कराया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पालिका भेदभाव पूर्ण कार्य कर रही है। जिसके चलते लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक मां बाला सुंदरी देवी का मंदिर परिसर में जहां जहां गंदगी की का ढेर लगा हुआ है, तो वही मूलभूत सुविधाएं आज भी नगरपालिका मंदिर परिसर को नहीं दे पाई।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *