शत प्रतिशत कार्य करने वाले एसडीएम ने किया सम्मानित
मतदाता सूची से आधार लिंक कराने में शत-प्रतिशत सहयोग करने वाले बीएलओ को एसडीएम द्वारा किया गया सम्मानित
एसडीएम ने अधिक ऊर्जा के साथ काम करने पर दिया बल
प्रशांत त्यागी, सहारनपुर। संवाददाता
विधानसभा निर्वाचन नामावलीयों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची से मतदाताओं के आधार लिंक कराने के संबंध में देवबंद तहसील के अंतर्गत कार्य करने वाले, 429 बीएलओ में से 39 बीएलओ को प्रशस्ति पत्र के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम शनिवार को देवबंद स्थित नितारा फॉर्म हाउस में संपन्न हुआ। 39 बीएलओ में 18 बीएलओ आईसीडीएस नागल, 12 देवबन्द, 7 शिक्षा विभाग देवबन्द तथा 2 शिक्षा विभाग नागल के बीएलओ थे।
तहसील देवबंद की आधार लिंकेज प्रतिशत 58 है जिसमेंं आईसीडीएस नागल में कार्यरत बीएलओ की प्रगति 70% देवबंद आईसीडीएस की प्रगति 56% शिक्षा विभाग शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले बीएलओ की प्रगति नागल कीनागल कि 64 एवं देवबंद की भी 64% है। जिसे आगामी विशेष पुनरीक्षण कैंपों में और अधिक बढ़ाए जाने के लिए प्रेरित किया गया।
तहसीलदार देवबंद द्वारा बीएलओतहसीलदार देवबंद द्वारा बीएलओ के कार्य की प्रशंसा की गई और उन्हें प्रेरित भी किया गया। उप जिलाधिकारी देवबंद संजीव कुमार द्वारा समस्त बीएलओ को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया गया कि वह अपना शत प्रतिशत योगदान दें और अपनी तहसील को नंबर वन बनाएं।
सभागार में उपस्थित बीएलओ द्वारा शपथ ली गई कि वह अपनी क्षमता एवं कुशलता के आधार पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते हुए आगामी माह में अपनी प्रगति और अच्छी करेंगे।
एक अगस्त 2022 से प्रारंभ हुए पुनरीक्षण कार्यक्रम में तहसील देवबंद के अंतर्गत 100%कार्य पूर्ण करने वाले 5 बीएलओ में श्रीमती टीना रानी आंगनवाडी कार्यकत्री इस्माइलपुर नागल, श्रीमती मोली आंगनवाडी कार्यकत्री अलीपुरा नागल, सर शादीलाल सहायक अध्यापक रसूलपुर टांक देवबंद, अलका देवी आंगनवाड़ी जटोल नागल एवं श्रीमती मुकेश आंगनवाडी कार्यकत्री इस्माइलपुर नागल है, जिन्होंने सबसे पहले अपने समस्त मतदाताओं का आधार लिंक किए
जिलाधिकारी देवबंद द्वारा आईसीडीएस नागल की टीम के प्रयासों की सराहना की गई तथा इनसे अन्य लोगोंको सीख लेने को कहा गया। कुछ बीएलओ द्वारा आधार लिंकेज पोषण आधार एकत्रीकरण में आने वाली चुनौतियों संबंधी अनुभव भी साझा किए गए। बीएलओ के सम्मान समारोह की तैयारी तथा व्यक्तिगत प्रयास पूर्व तैनात उप जिलाधिकारी देवबंद दीपक कुमार द्वारा किए गए थे जिन्हें आज वर्तमान उप जिलाधिकारी संजीव कुमारकी स्थिति में सफल बनाया गया।
तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तपन कुमार मिश्रा द्वारा अपने समस्त बीएलओ को और अधिक ऊर्जा तथा निष्ठा के साथ काम करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम का समस्त संचालन एवं संपादन बाल विकास परियोजना अधिकारी नागल डॉ अनीता सोनकर तथा उनकी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती विमला चौधरी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नागल, श्रीमती सुमन लता शर्मा, शिमला चौधरी प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी नागल, सुमन लता शर्मा, डॉ अलका त्रिपाठी, व्यापारी नेता मनोज सिंघल, अनीता भट्ट एवं तहसील में कार्यरत समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "