अनुज त्यागी

उत्तराखंड के नैनीताल में रविवार रात बड़ा हादसा हुआ है। यहां नैनीताल कालाढूंगी रोड पर नालनी में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में 32 लोग सवार थे. अभी तक 7 लोगों की मौत की हो गई है. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं हताहत होने वालों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही हादसे में चालक की भी मौत हो गई. जबकि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ की टीम

राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मंगोली चौकी पुलिस समेत एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। रेस्क्यू में 25 यात्रियों को निकाल अस्पताल भिजवा दिया गया है।

बता दें कि हरियाणा के हिसार के न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, ग्राम पातन की बस तीन बच्चों व स्कूल के स्टाफ को लेकर शनिवार को नैनीताल घूमने आई थी। रविवार रात पर्यटक वापस लौट रहे थे। इसी दौरान कालाढूंगी रोड पर उनकी बस नलिनी के समीप पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई।

बस हादसे में ये लोग हुए घायल
1- सोनाली पुत्री सुभाष उम्र 23 वर्ष हिसार न्योली कलां हरियाणा
2- पूजा पुत्री लिलू राम उम्र 26
3- मोनिका पत्नी प्रवीन उम्र 31 वर्ष
4- मुस्कान पुत्री सुभाष उम्र 21 वर्ष
5- कमलप्रित कौर उम्र 13 वर्ष
6- इशिता उम्र 5 वर्ष
7- विनीता उम्र 28 वर्ष
8- सोनिया उम्र 26 वर्ष
9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष
10- रोमिला उम्र 59 वर्ष
11- गोठान सिंह उम्र 34 वर्ष
12- प्रियंका उम्र 32 वर्ष
13- सुनीता उम्र 34 वर्ष
14- अभिषेक पुत्र निलू राम उम्र 23 वर्ष
15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष
16- कपिल पुत्र उम्र 36 वर्ष
17- अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष
18- उर्मिला उम्र 35 वर्ष
19- रोगन पुत्र धर्म सिंह उम्र 33 वर्ष
20- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *