डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में आज सेवा भारती द्वारा प्रेरित सेवा प्रकल्प सम्राट विक्रमादित्य सेवा संस्थान की एक इकाई का शुभारंभ किया गया, जिसमें लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी के बगल बने एक कक्ष में सेवा केंद्र के कार्यकर्ता बैठकर आने वाले मरीजों को निशुल्क स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सेवा प्रदान करेंगे, बाहर से आने वाले मरीज अपना आधार कार्ड जमा करके उक्त सेवा का लाभ ले सकेंगे सेवा केंद्र के संयोजक श्रीमान ओम प्रकाश पांडे जी ने बताया 16 दिसंबर 2019 को सेवा संस्थान की प्रथम इकाई किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा लोकार्पित की गई, उसके बाद से यह सेवा संस्थान का पांचवा सेवा केंद्र आज शुरू होने जा रहा है, सेवा संस्थान के प्रणेता संस्थान नव वर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष डॉक्टर गिरीश गुप्ता जी ने बताया विक्रम संवत के प्रतिपादक सम्राट विक्रमादित्य जी के नाम से मरीजों को इस तरह की सेवा मिलेगी तो भारतीय नववर्ष का भी महात्म्य उजागर होता जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारी लखनऊ के प्रथम महिला महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ने सेवा केंद्र शुरू करने हेतु संस्थान के निदेशक महोदय डॉक्टर सोनिया नित्यानंद जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए सेवा कार्य में अपनी किसी भी सहभागिता के लिए अपनी सहमति प्रदान की और भविष्य में इस तरह के किसी भी कार्य के लिए स्वयं के द्वारा दिए जा सके संसाधनों हेतु आश्वस्त किया, महापौर जी ने सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से लखनऊ मेरे कार्यकाल से पहले स्वच्छता की दृष्टि से 125वें स्थान पर था जो अब 12वें स्थान पर आ गया है l संस्थान के निदेशक महोदय डॉक्टर सोनिया नित्यानंद जी ने स्मृति चिन्ह देकर महापौर जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र एवं सेवा भारती के लोग अभिनंदन के पात्र हैं इन्होंने स्ट्रेचर और व्हीलचेयर यहां पर प्रदान करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रत्येक दिन सेवा कार्य का संकल्प लिया है साथ ही निदेशक महोदय ने बताया कि आगामी कुछ ही दिनों में संस्थान में संचालित किए जा रहे तीन रैन बसेरे में से दो सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र द्वारा संचालित किए जाने का विचार है जो कि रैन बसेरे में रुकने वाले तीमारदारों को ₹10 में भरपेट भोजन भी उपलब्ध कराएंगे, इस पुनीत कार्य हेतु उन्होंने केंद्र के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया l संस्थान के सीएमएस डॉ राजन भटनागर सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ संजय भट्ट ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ वीके शर्मा सेवा भारती लखनऊ विभाग के अध्यक्ष पुष्कर केसरवानी जी सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l अन्नपूर्णा केंद्र के दानदाताओं ,स्ट्रेचर व्हीलचेयर का दान करने वाले महानुभाव और सेवा केंद्र में प्रतिदिन सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के प्रबंधन में लोहिया संस्थान की तरफ से डॉक्टर ए पी जैन (डीन स्टूडेंट वेलफेयर) ने संपूर्ण सहयोग किया मंच संचालन का कार्य सम्राट विक्रमादित्य सेवा केंद्र के संयोजक आनंद पांडे ने किया

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *