शाहपुर रोहाना मंसूरपुर खतौली में सैकड़ो लोगों ने किया यात्रा का स्वागत
मुज़फ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि जातीय जनगणना,महिला आरक्षण में पिछड़ी दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को हिस्सेदारी तय करने तथा किसान मजदूर बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को लेकर 16 नवम्बर को सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रारंभ की गई समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा कई जनपदों से होकर मुज़फ्फरनगर पहुंचने पर जगह जगह सपा नेताओं कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।


समाजवादी पार्टी के नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी के नेतृव में सपा प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों वतन सिंह सैनी,श्यामलाल बच्ची सैनी,सचिन सैनी व अन्य नेताओं द्वारा निकाली जा रही समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा के रोहाना टोल पर पहुंचने पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, सपा नेता डॉ नरेंद्र सैनी सहित अनेक नेताओ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

यात्रा का स्वागत करते हैं सपा नेता आशीष त्यागी

ग्राम बहेड़ी में युवा सपा नेता आशीष त्यागी, टीटू पाल रमन आलम त्यागी द्वारा समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा मैं पहुंचे नेताओं का स्वागत किया गया कस्बा चरथावल में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी सपा नगर पंचायत चेयरमैन इस्लाम त्यागी व सपा नेता निशांत मलिक द्वारा सैकड़ो समर्थको सहित समाजवादी यात्रा का स्वागत किया गया।


ग्राम दधेड्ड खुर्द में सपा जिला सचिव मुस्तकीम प्रधान व काली नदी पर बाईपास पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती व सपा नेता संदीप धनगर के साथ अनेक कार्यकर्ताओ द्वारा समाजवादी पार्टी की रथ यात्रा का स्वागत करते हुए रथ यात्रा की मांगों का समर्थन किया गया।
कस्बा शाहपुर में पूर्व चेयरपर्सन व समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी के नेतृत्व में सैकड़ो सपा महिला कार्यकर्ताओ द्वारा समाजवादी समाजिक न्याय रथ यात्रा का स्वागत करते हुए यंहा पर आयोजित सभा मे रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे सपा विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि भाजपा पिछडो के नेताओं को सत्ता नेतृत्व सौंपने का झांसा देकर पिछड़ी जातियों की वोट तो बटोरती है लेकिन सत्ता तक पहुंचने पर पिछड़े समाज के नेताओं को पीछे धकेलकर सत्ता नही सौंपती है पिछड़ी जातियों के अधिकार व हिस्सेदारी पर भाजपा खामौश रहकर उनके साथ भेदभाव करने में सबसे आगे है इसलिए पिछड़ी जातियां इस भेदभाव का बदला इस बार समाजवादी पार्टी को समर्थन व वोट देकर लेंगी।
मंसूरपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी के नेतृत्व में इकट्ठा सैकड़ो लोगों द्वारा समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का स्वागत किया गया। सपा नेताओं द्वारा किसानों मजदूरों व बेरोजगार युवाओं की दुर्दशा के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार की जन विरोधी नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ने का आह्वान किया गया।
समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का खतौली गंग नहर व भूड़ खतौली चौराहे पर भी समाजवादी पार्टी खतौली के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *