उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार को जोरदार बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर कुछ जिलों में स्कूल बंद रखे गए हैं। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी जिलाधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी-गढ़वाल जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को भेजे अपने निर्देश में कहा कि पहाड़ी जिलों में भूस्खलन होने की आंशका है। ऐसे में पूरी सावधानी बरती जाए।

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून में तड़के शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर दिन भर जारी रही। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए एहतियातन सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। चमोली जिले में भी स्कूल बंद रखे गए हैं। देहरादून मौसम केंद्र की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, गढ़वाल और कुमांउ दोनों क्षेत्रों के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। गढ़वाल के उच्च हिमालयी इलाके में सीजन का पहला हिमपात भी दर्ज हुआ है।

एक वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में 5000 मीटर से ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात होने की सूचना मिली है। इस बीच, केदारनाथ पैदल मार्ग पर बारिश के कारण फंस गए तीर्थयात्रियों से गौरीकुंड के होटल मालिकों ने केवल एक ही दिन का किराया लेने का निर्णय लिया है। गौरीकुंड व्यापार मंडल ने बताया कि ज्यादा बारिश से सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग बंद हो गया है। इसकी वजह से गौरीकुंड में यात्रियों को ज्यादा समय रुकना पड़ रहा है लेकिन उनसे केवल एक दिन का ही किराया लिया जाएगा।



Source link

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *