उत्तराखंड से अगर आप रेल का सफर करने की सोच रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने इज्जत नगर मंडल ने काठगोदाम हल्द्वानी स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों को अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया है। जिससे ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। आइए जानते है किन ट्रेनों को किया गया रद्द…
मिली जानकारी के अनुसार इज्जतनगर मंडल ने काठगोदाम हल्द्वानी से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रेनों को रद्द करने की वजह कोहरा बताया जा रहा है। घने कोहरे में कम दृश्यता के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ता है. इसलिए रेलवे द्वारा ये फैसला लिया है। ये ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक निरस्त रहेगी।रे लवे ने ट्रेनों के निरस्त होने की जानकारी पूर्व में साझा कर दी है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त
- कानपुर-काठगोदाम गाडी संख्या 12209 दिनांक 5-12-2023 से 27-02-24 तक निरस्त रहेगी।
- काठगोदाम- कानपुर गाड़ी संख्या 12210 दिनांक 4-12-2023 से 25-02-24 तक निरस्त रहेगी।
- काठगोदाम से दिल्ली और दिल्ली से काठगोदाम चलने वाली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस गाडी संख्या 15035/15036 दिसंबर माह में 2,5,7,9, 12, 14, 16 19, 21, 23, 26, 28, 30 को निरस्त रहेगी।
- जनवरी माह में 2,4,6,9,11,13,16,18,20,23,25, 27, 30 को निरस्त रहेगी।
- जबकि फरवरी माह में 1,3,6,8,10,13,15,17,20,22,24,27, 29 फरवरी को निरस्त रहेगी।
" "" "" "" "" "