मुज़फ्फरनगर।आज रुड़की रोड स्थित वर वधु बैंकेट हॉल पर पूर्व में त्यागी सभा भवन में हुए चुनाव को लेकर सहायक रजिस्ट्रार सहारनपुर के निर्देशों को त्यागी समाज के बीच रखने हेतू प्रेस वार्ता की, सचिन त्यागी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की पूर्व में जो स्वघोषित चुनाव कर दिया गया था जिस कारण यह चुनाव आक्षेपित हो गया था जिसे सहायक रजिस्ट्रार महोदय द्वारा स्वीकृत न करते हुए दिनांक 06/02/24 को एक पत्र डाक द्वारा दोनो पक्षों को भेजा गया जिसके अनुसार चुनावी प्रक्रिया को दोबारा से एक माह के अंदर पूरी विधिपूर्वक प्रक्रिया बायलॉज के अनुसार दोबारा आम सभा बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को अमल में लाया जाना अनिवार्य है इसकी चर्चा वार्ता करने हेतू मीडिया के माध्यम से पूरे समाज को सूचना की गई जिसमे मुख्य रूप से शिवकुमार त्यागी बड़कली, बाबूराम त्यागी, संदीप त्यागी(गुड्डू), जॉनी त्यागी भैसानी, मंगल त्यागी सोहंजनी,डॉ राजपाल त्यागी जड़ौदा , मास्टर यज्ञदत्त त्यागी रई, योगेंद्र त्यागी,उमेश त्यागी, विदित त्यागी रई, शेखर त्यागी चरथावल, पंकज त्यागी एड०, ललित त्यागी भंडूर, आदेश त्यागी कालंद, सुधीर त्यागी मास्टर जी, आदेश त्यागी निरमाना, सतीश त्यागी कचराई, बिनेश त्यागी ,रोहन त्यागी खुसरोपुर,सचिन त्यागी (पावटी) आदि समाज के लोगों की उपस्थिति रही।।
बाइट-सचिन त्यागी पावटी
" "" "" "" "" "