कौशाम्बी/प्रशान्त कुमार मिश्रा

प्रेस क्लब सिराथू का चुनाव सम्पन्न, रवि वैश्य अध्यक्ष, मान सिंह महामंत्री, रवि अग्रहरी बने कोषाध्यक्ष

कौशाम्बी । प्रेस क्लब सिराथू इकाई की गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया बैठक के बाद प्रेस क्लब सिराथू का गठन किया ।जिसमे अध्यक्ष पद पर रवि कुमार वैश्य व अमित चौरसिया के बीच मतदान हुआ जिसमें रवि कुमार वैश्य को कुल 51 मत मिले वही अमित चौरसिया को 14 मत प्राप्त हुए। रवि कुमार वैश्य 37 मतों से विजई होकर प्रेस क्लब सिराथू के अध्यक्ष चुने गए । विदित हो कि तहसील सिराथू क्षेत्र के पत्रकारों का प्रेस क्लब कौशाम्बी के जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम की मौजूदगी में मनोज दुबे , अरशद मामू , सतीश गोयल , अनिरुद्ध पांडेय , राकेश सोनकर , मो बाकर की मौजूदगी में चुनाव समिति द्वारा चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।जिसमे नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर रवि कुमार वैश्य व अमित चौरसिया के बीच हुए चुनाव में रवि कुमार वैश्य विजई हुए इसी तरह ,कोषाध्यक्ष पद पर रवि अग्रहरी, महामंत्री पद पर मान सिंह , उपाध्यक्ष पद पर मो एजाज रानू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंकित तिवारी, मंत्री पद पर अंकित साहू, संगठन मंत्री अश्वनी गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक अशोक कुमार, संयुक्त मंत्री हिमांशु मिश्रा, प्रकाशन मंत्री सुरेंद्र कुशवाहा ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुए। वही संरक्षक मंडल में आबिद हुसैन, ओ पी सिंह, वीरेंद्र केसरवानी, चंद्रिका प्रसाद, आफताब आलम एवं कार्यकारिणी सदस्यों में पवन साहू , निहाल याकूब, राजकुमार वर्मा वीर भान, वेदांत तिवारी को चुना गया। मतगणना के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश गौतम व चुनाव समिति ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत का प्रमाण पत्र देते हुए सभी निर्वाचित पदाधिकारियो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगल कामना की।इस मौके पर बृजेश गौतम , मनोज दुबे , राकेश सोनकर , राम किशन , इंतजार रिजवी , अरशद मामू , अनिरुद्ध पांडेय , मो बाकर , अंकित मिश्रा , शिव शंकर मोदनवाल सहित भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिव प्रताप उर्फ रिंकू मौर्य सहित तमाम पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

 

नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने मां शीतला व ख्वाजा कड़क शाह के दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद , जगह जगह हुआ जोरदार स्वागत

 

सिराथू कौशाम्बी।

 

प्रेस क्लब सिराथू इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का देवीगंज , टेढीमोड , सैनी , सिराथू कस्बे में जोरदार स्वागत सम्मान किया गया है। जहां दुलीचंद अग्रहरी , सभासद राहुल कुशवाहा , भाजपा नेता बम भोला पंडा ने अपने साथियों के साथ देर शाम नव निर्वाचित पदाधिकारियों का माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।उपस्थित लोगों ने पदाधिकारियों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *