कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
प्रबुद्ध जनता पार्टी ने किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कौशाम्बी। जनपद कौशाम्बी प्रबुद्ध जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक मौर्य के निर्देश पर किसानों की समस्याओं को देखते हुए जनपद कौशाम्बी के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को सौंपा ज्ञापन।बताते चले कि प्रबुद्ध जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक मौर्य द्वारा जनपद में धान क्रय केंद्र पर चल रही भारी अनियमितता और खाद यूरिया डीएपी की कमी की शिकायत को लेकर
पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर सत्य नारायण अनिल केशकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर पत्र प्रेषित कर समस्या के निस्तारण की बात कही।पार्टी अध्यक्ष प्रतीक मौर्य ने कहा कि – मैं किसान का बेटा हूं और किसानों की समस्या मेरी निजी समस्या है और इनके लिए अगर आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन भी किया जाएगा।
" "" "" "" "" "