राजसत्ता पोस्ट
लखनऊ 5 फरवरी
रेप के आरोपी डॉ धीरज यादव को काकोरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अंधे की चौकी क्षेत्र में श्रद्धा हॉस्पिटल के डॉक्टर धीरज यादव ने वही काम कर रही युवती से किया था रेप।
डॉक्टर धीरज यादव ने युवती की नाइट ड्यूटी लगाई। ड्यूटी के दौरान डॉ धीरज यादव ने युवती को घर पर भाभी के इंजेक्शन लगाने के बहाने ले गया था
वही युवती के कमरे में जाते ही रूम लॉक कर डॉक्टर धीरज यादव ने हैवानियत की थी
आज काकोरी पुलिस की मदद से रेप का आरोपी डॉ धीरज यादव सलाखों के पीछे।