“खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात,ताकि बढ़े खेलों में हमारी धाक”
देहरादून प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है
प्रदेश के मेरे खिलाड़ियों को, मुझे ये सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि खेल विभाग ने, दिनांक 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को, आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
हमारे सभी पात्र खिलाड़ी अपना आवेदन पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर-देहरादून में स्थित खेल निदेशालय में किसी भी कार्यालय दिवस को जमा कर सकते हैं। आवेदन से जुड़े नियम और शर्तें प्रदेश के विभिन्न अखबारों में प्रकाशित की गई हैं और इन्हें खेल निदेशालय से भी जाना जा सकता है।
हमारा प्रयास है कि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट सुविधाएं मिलें और उनकी तैयारियों में कोई कमी ना रहने पाए। हम निरंतर प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ बना रहे हैं। खिलाड़ियों की मदद के लिए धामी सरकार हर पल तत्पर है और हम देवभूमि उत्तराखंड को ‘खेल भूमि’ बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
" "" "" "" "" "